कर्नाटक में भारी बारिश के कारण कई जगहों पर जल भराव से हालात इतने बिगड़ गए हैं कि वहाँ के सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं। इस जानलेवा बारिश में अब तक लगभग नौ लोगों की मौत होने की भी खबर है। हुबली सहित और भी कई जिलों में जलभराव से लोगों की काफी परेशानी आ रही है। राहत-बचाव के लिए एनडीआरएफ की चार टीमें तैनात की गई हैं। इन सब के बीच मुख्यमंत्री बसवराज एस बोम्मई ने जलभराव से प्रभावित बेंगलुरु के कई इलाकों का दौरा भी किया है।



