कर्नाटक: NDRF और SDRF टीम ने डेढ़ साल के बच्चे को वोरबेल से सुरक्षित निकाला बाहर

0
41

NDRF और SDRF टीम ने डेढ़ साल के बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। बोरवेल से बच्चे की रोने की आवाज आ रही है। 20 घंटे तक चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन ने आखिरकार सफलता हासिल की है। घटनास्थल पर डॉक्टर्स और एम्बुलेंस मौजूद है। इसके साथ ही पुलिस बल, परिजन और गांववालों की भेद एकत्रित है।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इंदी तालुका के लचयान गांव के बच्चे का नाम सात्विक मुजागोंड है। वह अभी डॉक्टरों की निगरानी में है। वह घर के पास खेलते समय अचानक बोरवेल में गिर गया था। उसके रोने की आवाज सुनने के बाद पुलिस को जानकारी दी गई और शाम 6:30 बजे अभियान शुरू हुआ था। बताया जा रहा है कि, बच्चे को बचाने के लिए खुदाई उपकरणों के उपयोग से बोरवेल के पास में ही दूसरा 21 फुट का गहरा गड्ढा खोदा गया था। बच्चे को बोरवेल में पाइप के जरिए ऑक्सीजन दी गई थी।

पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, बच्चा अपने घर के पास खेलने के लिए बाहर निकला था और तभी वो इस बोरवेल में गिर गया था। मामला उस वक्त सामने आया जब किसी ने बच्चे की रोने की आवाज सुनी और तुरंत परिवार को इसकी जानकारी दी। बच्चे को बचाने के लिए खुदाई यंत्र का उपयोग करके बोरवेल के समानांतर 21 फीट गहरा गड्ढा खोदा गया था। जिसकी सहायता से बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, बोरवेल के समानांतर गड्ढा खोदने के बाद स्थिति जांचने के लिए बचाव दल ने कैमरा अंदर डाला जिसमें बच्चे की कुछ तस्वीरें सामने आई। जिसके बाद बच्चे को बाहर निकालने में और भी हौसला मिला। बच्चे को सांस लेने में दिक्क्त न हो इसलिए, छोटी पाइप से लगातार ऑक्सीजन दी गई। फुटेज से अणुअमान लगाया गया है कि, बच्चा सिर के बल बोरवेल में गिरा है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here