कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से इस वर्ष फरवरी माह में 14 लाख 12 हजार नए अंशदाता जुडे। मासिक पे-रोल डेटा के अनुसार पिछले माह जनवरी की तुलना में इस वर्ष फरवरी में अंशदाताओं की संख्या में 31 हजार आठ सौ 26 की वृद्धि हुई। वार्षिक पे रोल डेटा की तुलना के आधार पर इस वर्ष फरवरी में, पिछले वर्ष की फरवरी की तुलना में, अंशदाताओं की संख्या एक लाख 74 हजार अधिक रही। पिछले वर्ष अक्तूबर माह से संगठन के अंशदाताओं की संख्या लगातार बढ़ रही है जो इसकी सेवाओं के प्रति कामगारों के भरोसे का प्रतीक है।
पे-रोल डेटा की आयुवार तुलना बतलाती है कि 22 से 25 वर्ष के अंशदाताओं की संख्या सबसे अधिक रही। फरवरी महीने में तीन लाख 70 हजार अशंदाता इस आयु वर्ग के थे। यह संकेत है कि रोजगार तलाश करने वालों की बडी संख्या संगठित क्षेत्र में आ रही है।