मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश में बीजेपी के राम जन्मभूमि तीर्थ दर्शन अभियान की शुरुआत 24 जनवरी यानी कल से होगी। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस अभियान की शुरुआत करेंगे। जेपी नड्डा अयोध्या से सुबह करीब 11 बजे राम तीर्थ दर्शन अभियान की शुरुआत करेंगे। राम जन्मभूमि तीर्थ दर्शन अभियान में बीजेपी यूपी क्षेत्र के 5 हजार राम भक्तों को रामलला के दर्शन कराएगी।
बता दें कि अयोध्या में भगवान रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के बाद 23 जनवरी से राम मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है। आज सुबह से ही मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु राम मंदिर में दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए ‘श्री राम जन्म-भूमि दर्शन’ अभियान की शुरूआत की है। इसके तहत देश के सभी संसदीय क्षेत्रों तक पहुँचने की तैयारी की गई है। इस अभियान पर पार्टी महासचिव (संगठन) बीएल संतोष, महासचिव सुनील बंसल और विनोद तावड़े समेत कई बड़े नेता सीधे निगरानी कर रहे हैं और इसकी सफलता के लिए अयोध्या जिला इकाई के संपर्क में बने हुए हैं। 24 जनवरी को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अयोध्या में राम मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद इस अभियान की शुरुआत करेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें