कशिश प्राइड फिल्म फेस्टिवल की जूरी बनीं किरण राव-सोनाली कुलकर्णी

0
63

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दक्षिण एशिया के सबसे बड़े एलजीबीटीक्यू फिल्म फेस्टिवल कशिश 2024 का एलान हो गया है। फेस्टिवल का 15वां संस्करण 15 मई से 19 मई, 2024 तक मुंबई में एक ऑन-ग्राउंड फेस्टिवल के रूप में आयोजित किया जाएगा। वहीं, इसके प्रेस कॉन्फ्रेंस में किरण राव और सोनाली कुलकर्णी ने शिरकत की, जिसकी तस्वीरें सामने आ चुकी हैं और फैंस का उत्साह बढ़ा रही हैं। कशिश मुंबई इंटरनेशनल क्वीर फिल्म फेस्टिवल, शहर का वार्षिक एलजीबीटीक्यू+ फिल्म फेस्टिवल है, जिसे अब कशिश प्राइड फिल्म फेस्टिवल का नाम दिया गया है। इसमें खास फिल्मों स्क्रीनिंग होती है, जिससे एलजीबीटीक्यू+ समुदाय के लोगों को प्रोत्साहन मिलती है। 15वें संस्करण के लिए किरण राव को जूरी बनाया गया है। ‘लापता लेडीज’ की निर्देशक किरण राव इससे बेहद खुश हैं और एलजीबीटीक्यू+ समुदाय को अपना समर्थन देती नजर आई हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि,किरण राव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कशिश प्राइड फिल्म फेस्टिवल की जूरी बनाए जाने पर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, ‘इसका हिस्सा बनकर मैं बेहद गौरवान्वित महसूस कर रही हूं।’ किरण राव ने बताया कि इसमें 46 देश से आए 133 फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी। किरण राव ने जोड़ा, ‘यह विविधता में एकता को दर्शाती है और इन फिल्मों को देखकर पता चलता है कि यह कहानियां दिल छूने वाली हैं।’ सोनाली कुलकर्णी ने कशिश प्राइड फिल्म फेस्टिवल की जूरी का हिस्सा बनने पर कहा, ‘मैंने जबसे इन फिल्मों को देखना शुरू किया है, मेरा नजरिया बदलने लगा है। इन फिल्मों में रियल पर्सनैलिटी देखने को मिलती हैं, ये काफी प्रेरित करने वाला होता है। जीवन को लेकर उनकी समझ भी काबिल-ए-तारीफ है। मैं 15वें संस्करण का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं।’

Image Source : Amar Ujala

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here