कश्मीर आज भारत माता का मुकुट मणि बनकर पूरे विश्व के सामने है-अमित शाह

0
192

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज सिरमौर, हिमाचल प्रदेश में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि, हिमाचल प्रदेश में एक नया रिवाज बनने जा रहा है, एक बार भाजपा, बार-बार भाजपा। कोई नई बात नहीं है, पहाड़ी के उस ओर उत्तराखंड में कांग्रेसी कहते थे, रिवाज है, अब हमारी बारी है। लेकिन कोई रिवाज नहीं चला, दो तिहाई ब​हुमत के साथ भाजपा की सरकार बनी। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने एक निर्णय करके यहां के हाटी समुदाय के 55 वर्ष के संघर्ष को एक झटके में समाप्त कर दिया। गृहमंत्री अमित शाह ने यहाँ कहा कि, मोदी जी आपकी तकलीफ समझते हैं, क्योंकि सालों तक यहां संगठन का काम किया है। वो हमेशा कहते हैं हिमाचल मेरा है, क्योंकि उनका हिमाचल वासियों से लगाव है। उन्होंने बताया कि, ये डबल इंजन सरकार जो है, इसे हमने देखा है और समझा है और इसके फायदे देखे हैं। दिन लद गए हरी टोपी और लाल टोपी, ऊपर का हिमाचल और नीचे का हिमाचल, कुछ नहीं है भाई। हरी टोपी भी भाजपा की है और लाल टोपी भी भाजपा की है, ऊपर भी भाजपा है और नीचे भी भाजपा है।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने यहाँ कहा कि, अटल जी इस देश की अर्थव्यवस्था को 11वें स्थान पर छोड़ कर गए थे, 10 साल कांग्रेस की सरकार रही, देश की अर्थव्यवस्था 11वें से 10वें नंबर पर नहीं आई, आपने दो बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बना दिया, 8 साल में ही भारत की अर्थव्यवस्था 11वें नंबर से 5वें नंबर पर पहुंच गई। उन्होंने बताया कि, 5 अगस्त 2019 को, संविधान से धारा 370 को उखाड़ कर फेक दिया और हमारा कश्मीर आज भारत माता का मुकुट मणि बनकर पूरे विश्व के सामने है। उन्होंने आगे कहा कि, तीनों प्रकार के आरक्षण, चाहे शिक्षा में हो चाहे राजनीतिक हो या सरकारी नौकरियों का, ये तीनों आरक्षण हाटी समुदाय को मिलने वाले हैं, इसकी मैं आपको बधाइयां देता हूं। उन्होंने यहाँ उपस्थित जनसमुदाय से कहा कि, भाइयों-बहनों, मैंने हिमाचल के मिजाज को जाना है, यहां दो तिहाई बहुमत के साथ फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।

News & Image Source : (Twitter) @BJP4India

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here