मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अनंतनाग जिले के कोकेरनाग के गडोले इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस दौरान कर्नल रैंक के एक सेना अधिकारी शहीद हो गए। जबकि सेना के एक मेजर और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक डीएसपी घायल हो गए। हालांकि कर्नल की शहादत की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की गई है। जीओसी 15 कोर राजीव घई, डीजीपी दिलबाग सिंह और एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार समेत अन्य शीर्ष अधिकारी ऑपरेशन साइट पर पहुंचे हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हेलीकॉप्टर से आतंकियों की तलाश की जा रही है।
मीडिया की माने तो, श्रीनगर में सेना के प्रवक्ता ने ऑपरेशन के बारे में जानकारी साझा करते हुए कहा कि आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर 12-13 सितंबर की मध्यरात्रि को अनंतनाग के गडोले में भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था। प्रवक्ता ने आगे कहा कि इस दौरान आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हुई। दोनों तरफ से गोलीबारी होने लगी। सेना के दो जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान घायल हो गए। ऑपरेशन जारी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें