मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कश्मीर के बीएसएफ की 130वीं बटालियन में हेड कांस्टेबल लोनी के विनोद कुमार का दिल का दौड़ा पड़ने से मौत हो गई। शनिवार शाम को उनका पार्थिव शरीर लोनी स्थित घर पर पहुंचा। जहां से गार्ड ऑफ ऑनर के बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। मूलरूप से जिला शामली के जंघेडी गांव के विनोद कुमार बीएसएफ की 130 वीं बटालियन में हेड कांस्टेबल के पद पर थे। सन 1990 में उनकी भर्ती हुई थी। इन दिनों उनकी तैनाती उधमपुर के एसटीसी (ट्रेनिंग सेंटर) में थी।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, करीब 10 वर्षों से वह परिवार सहित लोनी बॉर्डर थाने की अंबेडकर कॉलोनी में रह रहे थे। उनके बडे़ बेटे अरविंद ने बताया कि शुक्रवार दोपहर उनके पास उधमपुर बीएसएफ कैंप से फोन सीओ का कॉल आया कि उनके पिता की दिल का दौड़ा पड़ने से मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम के बाद शनिवार शाम करीब 4:30 बजे उनका शरीर जहाज से दिल्ली एयरपोर्ट लाया गया। जहां से फिर लोनी स्थित घर पर लाया गया। जहां से शव को दिल्ली के श्मशान घाट पर ले जाया गया। इस दौरान एसडीएम लोनी, सहायक पुलिस आयुक्त लोनी समेत भारी संख्या में लोग जुटे। विनोद के तीन बेटे हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें