क़ब्ज़ा : राणा दग्गुबाती ने रिलीज किया कन्नड़ एक्शन फिल्म ‘कब्जा’ का टीजर

0
250

मीडिया सूत्रों के अनुसार कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार उपेंद्र के जन्मदिन की पूर्वसंध्या पर फ़िल्म कब्जा का टीजर ‘बाहुबली’ के भल्लालदेव यानी राणा दग्गूबाती ने रिलीज किया।

मीडिया में आई खबर के अनुसार केजीएफ’, ‘केजीएफ 2’, ‘777 चार्ली’ और ‘विक्रांत रोणा’ की सफलता के बाद कन्नड़ फ़िल्म इंडस्ट्री अब एक और भव्य एक्शन फिल्म को दर्शकों के सामने पेश करने की तैयारी में है। इस फिल्म का नाम है ‘कब्जा’ जिसे आर चंद्रू ने निर्देशित किया है और फिल्म में उपेंद्र राव, किच्चा सुदीप, मुरली शर्मा और नवाब शाह जैसे सशक्त कलाकारों का कुशल अभिनय देखने को मिलेगा। कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार उपेंद्र के जन्मदिन की पूर्वसंध्या पर इस नई फिल्म का टीजर ‘बाहुबली’ के भल्लालदेव यानी राणा दग्गूबाती ने रिलीज किया।

राणा दग्गुबाती ने कन्नड़ एक्शन फिल्म ‘कब्जा’ का टीजर रिलीज किया है और मीडिया की माने तो कुछ ही घंटों में इसे क़रीबन 60 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिलने की खबर सामने आई है।

इस फिल्म का नाम है ‘कब्जा’, जिसका टीजर राणा दग्गुबाती ने रिलीज किया है, मीडिया की माने तो इस टीजर के रिलीज होने के चंद घंटों के अंदर ही इसे क़रीबन 60 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

आर चंद्रू द्वारा निर्देशित फिल्म में कन्नड़ पुरस्कार विजेता स्टार उपेंद्र राव, किच्चा सुदीप, श्रिया सरन, मनोज वाजपेयी और नवाब शाह हैं। सूत्रों की माने तो इसे सात भाषाओं में रिलीज करने की तैयारी है।इसे ‘बाहुबली’ स्टार राणा दग्गुबाती ने रिलीज किया।

 

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here