छत्तीसगढ़: कांकेर जिले के पखांजूर में एक खाद्य निरीक्षक ने अपने डेढ़ लाख के मोबाइल के लिए 21 लाख लीटर सिंचाई योग्य पानी को बर्बाद कर दिया।
बात कुछ ऐसी है कि, पखांजूर में पदस्थ खाद्य निरीक्षक राजेश विश्वास अपने कुछ मित्रों के साथ 21 मई को परलकोट बांध पार्टी मानने गए थे तभी मित्रों के साथ सेल्फी लेते समय इन महोदय का कीमती मोबाइल बांध के पानी में गिर गया, बस फिर क्या खाद्य निरीक्षक महोदय ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए ग्रामीणों, गोताखोरों और राशन दुकानदारों के सेल्स मेन को भी नही बक्शा और अपने कीमती मोबाइल ढूँढने के लिए बांध में उतार दिया। इसके बाद भी जब मोबाइल नही मिला और पानी खाली करने बात आई तो खाद्य निरीक्षक महोदय ने तुरंत जलसंसाधन विभाग के एडीओ से बात कर बांध का लगभग 21 लाख लीटर पानी खाली करवा डाला, बांध को खाली करने के लिए 30 एचपी के दो बड़े डीजल पंप से तीन दिनों तक पानी निकाला गया, जब शिकायत उच्चाधिकारियों तक पहुंची तब तक बांध से 6 फीट का 21 लाख लीटर सिंचाई योग्य पानी बर्बाद हो चुका था, जैसे ही इस मामले की जानकारी खाद्य मंत्री अमरजीत भगत और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक पहुंची तो उन्होंने फौरन उस अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है।
अब खाद्य अधिकारी के इस कारनामे को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है और बीजेपी ने इसे अफसरशाही का दुरुपयोग बताते हुए राज्य शासन पर आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं! यहां बताना जरूरी है…कि जब बस्तर क्षेत्र में इस गर्मी के समय में जंगल पहाड़ों के जलश्रोत लगभग सुख गए हैं, और बस्तर के दर्जनों गांवों में ग्रामीणों के पास पीने के लिए पानी नहीं बचा है उस बस्तर क्षेत्र में इस तरह का मामला अपने आप में अनोखा है या कह सकते हैं, दूरस्थ अंचल के अधिकारी किस तरह से अपने पद का दुरुपयोग करते हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें