कांगड़ा में गरजे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, कहा- हमनें मोदी जी 10 साल के शासन में भारत की राजनीति को बदलते हुए देखा है

0
23

कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कहते है कि, मैं यहां जो उत्साह, उमंग और ऊर्जा देख रहा हूं। वह मुझे आश्वस्त कर रहा है कि कांगड़ा की पवित्र धरती ने राजीव भारद्वाज को आशीर्वाद देने का मन बना लिया है। मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना और उनके नेतृत्व में देश को विकसित भारत की ओर ले जाने के संकल्प को पूरा करने का काम हम 1 जून को करने वाले हैं। हमनें मोदी जी 10 साल के शासन में भारत की राजनीति को बदलते हुए देखा है। मोदी जी ने भारत की राजनीति की संस्कृति, परिभाषा और रंग-ढंग बदल डाला है और भारत को महान भारत की ओर ले जाने का रास्ता प्रशस्त किया है।

उन्‍होंने आगे कहा कि, आज दुनिया की अर्थव्यवस्था डगमगा रही है। लेकिन मोदी जी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था 11वें नंबर से छलांग लगाकर आज 5वें नंबर पर आ गई है। मोदी जी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के 3 साल के अंदर भारत दुनिया की तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा। आज दुनिया में भारत दूसरे नंबर का दवा निर्यातक बन गया है। दुनिया की सबसे सस्ती और असरदार दवा आज भारत में बन रही है। आज मोदी जी के नेतृत्व में देश में गरीबों के लिए 4 करोड़ पक्के घर बन चुके हैं। ये सभी सुविधाओं से युक्त हैं। मोदी जी ने संकल्प लिया है कि अगले 5 साल में हम 3 करोड़ घर और बनाएंगे, कोई पक्की छत के बिना नहीं रहेगा।

वह कहते है कि, आज भारत में 10 करोड़ 74 लाख परिवारों के 50 करोड़ गरीब लोगों को प्रधानमंत्री मोदी जी ने आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिया है। जिसमें हर साल 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज होता है। अब मोदी जी ने संकल्प लिया है कि देश का कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 70 वर्ष से अधिक होगी, उन सभी को गंभीर बीमारी के इलाज के लिए 5 लाख रुपये तक का आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा। हिमाचल में 400 करोड़ रुपये की लागत से IIM बन रहा है। आज मोदी जी के आशीर्वाद से हिमाचल में 5 साल के अंदर AIIMS बनकर तैयार हुआ है। ये घमंडिया गठबंधन सिर्फ दो बातों का अलायंस है – 1 – ये सब परिवारवादी पार्टियां हैं, इन्हें आपसे कोई लेना-देना नहीं है। 2 – मोदी जी कहते हैं भ्रष्टाचार हटाओ, ये कहते हैं भ्रष्टाचारियों को बचाओ। राहुल गांधी आजकल संविधान लेकर घूम रहे हैं। हमारे संविधान में बाबा साहेब अंबेडकर ने लिखा था कि भारत में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा। लेकिन इनकी सरकार ने आंध्र प्रदेश में 4 बार धर्म के आधार पर आरक्षण देने की कोशिश की। कर्नाटक में इनकी सरकार पिछड़ों का आरक्षण छीनकर मुस्लिमों को देने की कोशिश कर रही है।

News source: @BJP4India

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here