मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कांगो की राजधानी में एक मुख्य जेल को तोड़कर भागने की कोशिश के दौरान 129 कैदियों की मौत हो गई। इनमें से ज्यादातर की जान भगदड़ में गई। इस जेल में क्षमता से अधिक कैदी थे। इस मध्य अफ्रीकी देश के गृह मंत्री जैकमिन शबानी ने एक्स पर पर बताया कि प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, सोमवार सुबह राजधानी कशासा की मकाला जेल से भागने की कोशिश कर रहे कैदियों को चेतावनी देने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा चलाई गई गोली से 24 कैदियों की मौत हुई।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस घटना में 59 घायल भी हुए हैं। इनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जेल तोड़कर भागने की कोशिश के दौरान आगजनी भी की गई। इसमें जेल का कुछ हिस्सा जल गया। अब स्थिति नियंत्रण में है। एमनेस्टी इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, मकाला जेल की क्षमता 1500 कैदियों की है। जबकि यहां 12 हजार से ज्यादा कैदी रखे गए हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें