कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव इस वर्ष 17 अक्टूबर को होगा। 19 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी और उसी दिन नतीजे घोषित किये जाएंगे। यह फैसला आज नई दिल्ली में पार्टी की सर्वोच्च निर्णायक इकाई- कांग्रेस कार्यकारिणी समिति की बैठक में लिया गया। पार्टी के केन्द्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने बैठक के बाद बताया कि चुनाव के लिए अधिसूचना 22 सितम्बर को जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार 24 से 30 सितम्बर तक नामाकंन दाखिल कर सकते हैं। पहली अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। आठ अक्टूबर तक नाम वापस लिये जा सकते हैं। मिस्त्री ने बताया कि यदि एक से अधिक उम्मीदवार खडे होते हैं तो 17 अक्टूबर को चुनाव कराया जाएगा।
courtesy newsonair