देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष एवं देश के वयोवृद्ध नेताओं में से एक मल्लिकार्जुन खड़गे का आज (21 जुलाई) को अपना 81वां जन्मदिन मना रहे है। उनका अभी तक राजनीतिक करियर काफी लंबा रहा है। देश के वयोवृद्ध नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का जन्म कर्नाटक के वारवट्टी में हुआ था। मीडिया की माने तो, उन्होंने साल 1999 से राजनीति में अपना कदन रखा। इससे पहले साल 1972 में वह पहली बार विधानसभा में चुने गए थे।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को जन्मदिन की बधाई देते हुए PM मोदी ने ट्वीट जारी कर लिखा- मल्लिकार्जुन खड़गे जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। उन्हें लंबे और स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद मिले। पीएम मोदी के अलावा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी खरगे को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। राहुल गांधी ने कहा, कांग्रेस अध्यक्ष को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं आपकी कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता हम सभी के लिए प्रेरणा है, आपके लिए ढेर सारा प्यार और मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें