कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज अजय माकन को पार्टी का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया है। इसकी घोषणा पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने की। उन्होंने कहा कि यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू होगा। मीडिया की माने तो, अजय माकन से पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल कांग्रेस के कोषाध्यक्ष थे। राज्यसभा सांसद रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के निधन के बाद उन्हें इस पद पर नियुक्त किया गया था।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तत्काल प्रभाव से अजय माकन को एआईसीसी का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया है। यह पद पहले पार्टी नेता पवन बंसल के पास था। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों के चयन को लेकर आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई। बैठक में अजय माकन और प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने भी हिस्सा लिया।
Image source: social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें