लोकसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश में एक-एक करके कांग्रेस के कई नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं। मीडिया की माने तो, आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीब सैयद जाफर ने भाजपा जॉइन कर ली। सैयद जाफर के साथ दमोह व पन्ना सहित अन्य क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ली।
मिली जानकारी के मुताबिक, आज मध्य प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी और मध्यप्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता सैयद जाफर ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और मप्र भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में जाफर भाजपा में शामिल हुए। जानकारी के लिए बता दें कि, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और न्यू ज्वाइनिंग टोली के संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने सभी को पार्टी का अंग वस्त्र पहनाकर भाजपा में स्वागत किया। पूर्व प्रचारक रीवा के अभयराज सिंह ने भी भाजपा की सदस्यता ली।
भाजपा प्रदेश कार्यालय, भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. @DrMohanYadav51, प्रदेश अध्यक्ष श्री @vdsharmabjp, प्रदेश लोकसभा चुनाव सह-प्रभारी श्री @upadhyaysbjp, न्यू ज्वाइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ. @drnarottammisra एवं प्रदेश महामंत्री व विधायक श्री @BDSabnani की उपस्थिति में कांग्रेस… pic.twitter.com/pmYoKF9GRF
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) March 18, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें