कांग्रेस ट्राइबल विरोधी और आप ट्राइबल का शोषण करने वाली पार्टी- अमित शाह

0
71

गृह मंत्री अमित शाह आज लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने गुजरात पहुंचे। 7 मई को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में गुजरात की सभी 26 सीटों पर चुनाव होने हैं। मीडिया की माने तो, चुनाव प्रचार के दौरान गुजरात के भरूच में गृह मंत्री ने जनसभा को संबोधित किया। अपने भाषण में अमित शाह ने 10 सालों में मोदी सरकार के कामों को गिनवाया। शाह के भाषण का मुख्य केंद्र आदिवासियों पर रहा।

जानकारी के अनुसार, अपने संबोधन में गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस को ट्राइबल विरोधी और आम आदमी पार्टी (AAP) को आदिवासियों का शोषण करने वाली पार्टी बताया। शाह ने कहा- पहली  बार ट्राइबल मिनिस्ट्री अटल जी के समय भारतीय जनता पार्टी ने ही बनाई थी। इसके अलावा शाह ने प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी के पहले भाषण का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा- सरकार बनने पर नरेंद्र मोदी ने अपने पहले संबोधन में कहा था- मेरी सरकार आदिवासियों, दलितों और गरीबों की सरकार है। इसके अलावा अमित शाह ने बताया कि 10 साल में पीएम मोदी ने आदिवासी विद्यार्थियों के लिए 740 एकलव्य विद्यालय बनवाए। जबकि कांग्रेस ने 70 साल में सिर्फ 90 ऐसे विद्यालय बनवाए थे।

फिर उठाया 370 का मुद्दा

अपने भाषण में गृह मंत्री अमित शाह ने फिर धारा 370 के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा। उन्होंने मल्लिकार्जुन खड़गे पर निशाना साधते हुए कहा- कश्मीर हमारा है, पर कांग्रेस के लोग कहते हैं कि गुजरात और राजस्थान के लोगों को कश्मीर से मतलब। गृह मंत्री अमित शाह ने कश्मीर में आतंकवाद और पत्थरबाजी के लिए भी कांग्रेस को घेरा। उन्होंने कहा- राहुल गांधी कहते थे, धारा 370 हटाने से कश्मीर में खून की नदियां बह जाएंगी। पर कश्मीर में पिछले 5 सालों में एक पत्थर भी नहीं फेंका गया। सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक का जिक्र करते हुए शाह ने कहा- कांग्रेस सरकार के समय कश्मीर में बम धमाके होते थे। लेकिन, उरी और पुलवामा हमले के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक से आतंकवाद को खत्म कर दिया।”

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here