कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज बिलासपुर जिले में छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना का शुभारंभ करेंगे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी बिलासपुर जिले के तखतपुर विकासखण्ड के परसदा (सकरी) में ग्रामीण आवास न्याय योजना का शुभारंभ करने के साथ ही वहां आयोजित आवास न्याय सम्मेलन में भी शामिल होंगे। राहुल गांधी इस मौके पर छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना एवं प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के 1,30,000 हितग्राहियों को 25-25 हज़ार रूपए की प्रथम किस्त की राशि का वितरण भी करोंगे।
मीडिया की माने तो, राहुल गांधी मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना के 500 हितग्राहियों को एक-एक लाख रुपए का वितरण करेंगे और बिलासपुर जिले के लिए 524.33 करोड़ रुपए की लागत वाले 185 विकास व निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे तथा चयनित 2594 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उप मुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत,राज्य की कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें