कांग्रेस ने रायपुर दक्षिण उपचुनाव की नामांकन रैली में दिखाई ताकत

0
18

रायपुर: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने आज नामांकन भरा। शर्मा की नामांकन रैली के बहाने कांग्रेस ने अपनी ताकत दिखाई। रैली में पूर्व सीएम भूपेश बघेल, कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत समेत कई दिग्गज नेता और बड़ी संख्या में कांग्रेसी शामिल हुए। नामांकन रैली से पहले गांधी मैदान में कांग्रेस की सभा हुई, जिसमें पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार पर हमला बोला।

भूपेश बघेल ने कहा, झारखंड और महाराष्ट्र के साथ-साथ रायपुर दक्षिण का उप चुनाव हो रहा है। सरकार के ग्यारह महीना की नाकामी को उपचुनाव के माध्यम से आईना दिखाना है। पूरे प्रदेश में अपराध, बेरोजगारी और गरीबी बढ़ रही है। छत्तीसगढ़ की पढ़ाई निम्न स्तर पर जा रही है। रायपुर अपराध और नशा का गढ़ बन चुका है।

बघेल ने कहा, इस शहर की जनता ने बृजमोहन को वोट देकर चुनाव जिताया था, लेकिन बीजेपी बृजमोहन और सुनील सोनी को निपटाने में तूल गई है। हमारे प्रत्याशी को बाहरी कहा जा रहा है, वो भी बृजमोहन अग्रवाल कह रहे हैं तो मुझे शर्म आ रही है। पूरे दक्षिण में ज्यादातर लोगों का पता बाहर का है। ये आकाश शर्मा का नहीं पूरे छत्तीसगढ़ियों का अपमान है।

सुनील सोनी की झूठी उपलब्धि गिना रहे बृजमोहन : बघेल
भूपेश बघेल ने कहा, भाजपा के राज में नशे की गोलियां और नशे की दवाइयां बिक रही है, जिससे पूरे छत्तीसगढ़ के युवा बिगड़ रहे हैं। भाजपा के विष्णुदेव साय की सरकार में चाकूबाजी, गोलीबारी और हत्याएं हो रही है। इसके लिए जिम्मेदार सिर्फ भाजपा है।

रायपुर दक्षिण में महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहे हैं। चाकूबाजी में हत्याएं, लूट डकैती हो रही है। बृजमोहन अग्रवाल सुनील सोनी की झूठी उपलब्धि गिना रहे हैं। बघेल ने कहा, महापौर, आरडीए अध्यक्ष और सांसद रहते हुए सोनील सोनी ने एक काम नहीं किया है। दक्षिण की जनता अब ऊब गई है। इस बार बदलाव तय है। हमारे प्रत्याशी युवा आकाश है, जिसके साथ पूरे दक्षिण का आशीर्वाद है। भाजपा ने बृजमोहन के चेहरे को हटा दिया और मिटा दिया है। भाजपा अब हार मान चुकी है।

युवा शक्ति को हमें दिखाना है : महंत
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा, हमारे नवजवान साथी आकाश शर्मा को टिकिट मिला है तो हम सभी को युवा जोश के साथ चुनावी मैदान पर उतरना है। हमारे आलाकमान ने आकाश पर भरोसा जताया है। युवा शक्ति को हमें दिखाना है।

इस बार भाजपा का इतिहास बदलेगा : बैज
प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा का नामांकन फॉर्म भरने आए हैं। ऐतिहासिक जनसैलाब और वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति आकाश शर्मा के जीत का बहुत बड़ा संदेश दे रही है। हमारे प्रत्याशी भाजपा का इतिहास बदलकर जीत दर्ज करेंगे।

News & Image Source: khabarmasala

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here