मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जरनलगंज स्थित प्रभात होटल के तीसरी मंजिल पर बने कमरे में बुधवार दोपहर शार्ट सर्किट से आग लग गई। घनी आबादी में हुई घटना से अफरातफरी मच गई। होटल कर्मचारियों की सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने एक दर्जन लोगों को सुरक्षित निकालकर आग पर काबू पाया। जरनलगंज स्थित प्रभात होटल में दोपहर आग की सूचना मिलते ही लाटूश रोड फायर अग्निशमन अधिकारी कैलाश चंद्रा दो मोटर फायर इंजन व दमकल कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मौके से करीब एक दर्जन से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। तीसरी मंजिल के कमरे में फोम बेड पर आग धू-धूकर जल रही थी। धुआं होटल में भरने से लोगों को परेशानी हुई।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दमकल कर्मियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कुछ ही समय में हौज पाइप की मदद से कुछ ही देर में आग को बुझा दिया। घटना से इलाके में अफरातफरी मच रही। लेकिन किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। संकरी गलियों में जगह-जगह लोडरों और ई-रिक्शे से उतर रहे दुकान के सामान के कारण दमकल कर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कलक्टरगंज एसीपी आशुतोष सिंह ने बताया कि जो भी लोग होटल में थे, उन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया था। घटना का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें