उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर में मूलगंज क्षेत्र के मर्केंटाइल बिल्डिंग की चौथी और पांचवें मंजिल में सोमवार देर रात आग लगने से हड़कंप मच गया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आग की सूचना पर मौक पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाना शुरू किया। लगभग ढाई घंटे के बाद अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पाया। बिल्डिंग में फंसे लगभग 30 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर सुरक्षित निकाला गया।
मीडिया की माने तो, मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि उनकी टीम को मूलगंज फायर स्टेशन में सूचना प्राप्त हुई कि थाना मूलगंज क्षेत्र की एक बिल्डिंग के चौथे माले में आग लग गई है। सूचना मिलते ही फजलगंज कर्नलगंज सहित एक दर्जन अन्य फायर स्टेशन की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गईं। उन्होंने बताया कि बिल्डिंग में फंसे 25 से 30 लोगों को आमजन मानस के सहयोग से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। कोई जनहानि नहीं हुई। आग पर पूरे तरीके से काबू पा लिया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें