आज कानपूर में पत्थरबाज़ी के साथ भड़की हिंसा पर योगी सरकार ने बड़ी कार्यवाही करते हुए हिंसा में शामिल 18 लोगों को गिरफ़्तार किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ADG लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने कहा है कि आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट लगेगा।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कानपुर हिंसा में शामिल आरोपियों की संपत्ति ज़ब्त होगी और आरोपियों के घर पर बुलडोजर भी चलेगा साथ ही प्रदेश सरकार के ADG लॉ एंड आर्डर में कहा है कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है। कानपुर हिंसा को लेकर CM योगी ने कहा है कि एक भी दोषी बख़्शे नहीं जाएंगे। CM योगी ने कहा है कि दोषियों पर सख़्त से सख़्त कार्रवाई होगी। ख़बर है कि CM योगी इस घटना को लेकर काफ़ी चिंतित हैं और उन्होंने इस घटना से जुड़े आरोपियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं।
जानकारी है कि यहाँ हुई पत्थरबाज़ी की घटना के आरोपियों को चिन्हित कर लिया गया है और इन आरोपियों के विरुद्ध जल्द ही सख़्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद कानपुर में 12 पुलिस की कंपनियां फ़िलहाल तैनात हैं। यहाँ हुई पत्थरबाज़ी की घटना के कारण सात लोगों के घायल होने की ख़बर है।