मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद भागने के चक्कर में डंपर चालक नौ किलोमीटर तक युवक को घसीटता ले गया। डंपर में बाइक सवार भी फंस गया था। हादसे में उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसा पतारा कस्बा में हुआ और डंपर बाइक व चालक को घसीटकर वीरपुर तक ले आया। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लिया है। डंपर चालक मौके से भाग निकला है। पुलिस ने क्रेन की मदद से डंपर में फंसी बाइक और शव को निकाला। पतारा कस्बा में तिलसड़ा मोड़ पर बुधवार रात कानपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद बाइक समेत युवक डंपर में फंस गया। इसके बाद भागने के चक्कर में डंपर चालक चालक ने यह नहीं देखा कि बाइक सवार डंपर में फंस गया है। वह बाइक सवार को घसीटते हुए हाईवे पर करीब नौ किलोमीटर दूर वीरपुर गांव तक ले आया।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राहगीरों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी और डंपर का पीछा किया। वीरपुर में डंपर खड़ा करके चालक भाग निकला। हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीएनसी की क्रेन की मदद से डंपर को उठाकर नीचे फंसी क्षतिग्रस्त बाइक समेत युवक के शव को बाहर निकाला। युवक की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। बाइक कानपुर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के दबौली निवासी शुभम द्विवेदी के नाम पर दर्ज है। इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें