मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सिंघम अगेन के बाद कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 का शानदार ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। मेकर्स की तरफ से जयपुर के राज मंदिर सिनेमा में इस मूवी का ट्रेलर लॉन्च किया गया है। चंद घंटों में भूल भुलैया 3 के इस ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर बड़ा बज क्रिएट कर लिया है, जिसे देखकर फैंस की एक्साइटमेंट मूवी के लिए काफी बढ़ गई है। निर्देशक अनीस बज्मी की इस फिल्म के ट्रेलर में ध्यान देने वाली बात अगर कुछ है तो तो वो मूवी में मौजूद मजेदार डायलॉग्स हैं, जिनको सुनकर आपकी हंसी निकल जाएगी।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हॉरर कॉमेडी लीग की मूवी के आधार पर 2 साल पहले भूल भुलैया 2 ने भी दर्शकों का बखूबी मनोरंजन किया था। अब इस फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट आने वाला है, जिसका ट्रेलर भी रिलीज हो गया। तो इस मामले पर चर्चा होनी तो बनती है। खासतौर पर भूल भुलैया 3 के ट्रेलर में दिखाए उन संवादों के बारे में जो कॉमेडी पंच लाइन्स से भरे हुए हैं। भूल भुलैया की मंजुलिका की वापसी इस दिवाली पर हो रही है। भूल भुलैया 3 के ट्रेलर को देखने के बाद हर कोई इसकी रिलीज के लिए बेताब हो गया है। बता दें कि 1 नवंबर को भूल भुलैया 3 को बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म में कार्तिक आर्यन के अलावा तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित, विद्या बालन, राजपाल यादव, विजय राज और संजय मिश्रा ने अहम भूमिकाओं का अदा किया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें