कावेरी डेल्टा क्षेत्र में कृषि को प्रभावित करने वाले उद्योगों को अनुमति नहीं दी जाएगी

0
226

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कहा है कि कावेरी डेल्टा क्षेत्र में कृषि को प्रभावित करने वाले उद्योगों को अनुमति नहीं दी जाएगी। प्राधिकरण की पहली बैठक में उन्होंने कहा कि डेल्टा क्षेत्र खाद्यान्न उत्पादन में राज्य के लिए जीवन रेखा के रूप में कार्य करता है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में 14 लाख एकड़ भूमि पर खेती की जा रही है। इसके 34 प्रतिशत हिस्से में धान की फसल पैदा होती है। श्री स्टालिन ने किसानों को कृषि की सुरक्षा के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि डेल्टा क्षेत्र में 80 करोड़ रुपये की लागत से नहरों से गाद निकालने का काम किया जा रहा है।

 

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here