वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज काशी पहुँचने पर कहा कि “बाबा विश्वनाथ और मां गंगा के आशीर्वाद से, काशीवासियों के असीम स्नेह से मुझे तीसरी बार देश का प्रधान सेवक बनने का सौभाग्य मिला है। काशी के लोगों ने मुझे लगातार तीसरी बार अपना प्रतिनिधि चुनकर धन्य कर दिया है। अब तो मां गंगा ने भी जैसे मुझे गोद ले लिया है, मैं यहीं का हो गया हूं।”
यहाँ उन्होंने आज रिमोट का बटन दबाकर पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त के तहत देशभर के करीब 9.26 करोड़ किसानों को ₹20 हजार करोड़ से अधिक की राशि हस्तांतरित की। तीसरी बार सरकार बनाते ही पीएम मोदी ने सबसे पहले किसानों के हित में फैसला लिया और पीएम किसान की 17वीं किस्त जारी की।
पीएम मोदी ने यहाँ यह भी कहा कि “इस चुनाव में देश के लोगों ने जो जनादेश दिया है, वो वाकई अभूतपूर्व है। इस जनादेश ने एक नया इतिहास रचा है। आपका ये विश्वास मुझे लगातार आपकी सेवा के लिए, देश को नई ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा देता है। मैं दिन-रात ऐसे ही मेहनत करूंगा, आपके सपनों और संकल्पों को पूरा करने के लिए हर प्रयास करूंगा।”
उन्होंने यह भी कहा कि “हमारी काशी संस्कृति की राजधानी रही है, हमारी काशी ज्ञान की राजधानी रही है, हमारी काशी सर्वविद्या की राजधानी रही है, लेकिन इन सब के साथ-साथ.. काशी एक ऐसी नगरी बनी है, जिसने सारी दुनिया को ये दिखाया है कि ये हेरिटेज सिटी भी अर्बन डेवलपमेंट का नया अध्याय लिख सकती है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने आज काशी में बाबा विश्वनाथ की पूजा-अर्चना कर देशवासियों के सुख, शांति, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें