काशी प्राचीन काल से ही भारत की आध्यात्मिक-सांस्कृतिक विरासत की प्रतीक रही है – सीएम योगी

0
204

बनारस : उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में ‘अखिल भारतीय शिक्षा समागम’ कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कहा है कि, काशी प्राचीन काल से ही भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत की प्रतीक रही है। सीएम योगी ने ट्विट कर बताया कि, “आदरणीय PM श्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ आज वाराणसी में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन के संबंध में आयोजित 03 दिवसीय ‘अखिल भारतीय शिक्षा समागम’ में प्रतिभाग किया। इस समागम में देश भर से आए समस्त सम्मानित शिक्षाविदों का बाबा विश्वनाथ जी की धरा पर हार्दिक स्वागत व अभिनंदन है। सीएम योगी ने अपने ट्विट में कहा है कि, काशी प्राचीन काल से ही भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत की प्रतीक रही है। काशी ‘विद्या’ की नगरी है। ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति’ भारत की उस वैदिक परंपरा का प्रतिनिधित्व करती है, जो यह उद्घोष करती है- ‘आ नो भद्राः क्रतवो यन्तु विश्वत:’।”

News & Image Source : (Twitter) @myogiadityanath

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here