केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ’देखो हमरी काशी’ पुस्तक विमोचन समारोह के कार्यक्रम में कहा है कि काशी भारत की संस्कृति के सार का प्रतिनिधित्व करती है। उन्होंने रुद्राक्ष सम्मेलन केंद्र में ’देखो हमरी काशी’ पुस्तक विमोचन समारोह में कहा कि काशी केवल अन्नदायिनी, ज्ञानदायिनी, मोक्षदायिनी ही नहीं है बल्कि काशी भारत की संस्कृति के सार का प्रतिनिधित्व करती है और उसकी अभिव्यक्ति है। इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी सम्बोधित किया। उन्होंने यहाँ कहा कि इस काशी का भारत और पूरे विश्व में क्या महत्व है ये मुझे काशी के लोगों को बताने की जरूरत नहीं है क्योंकि काशी के हर निवासी के आत्मा में काशी बसती है जैसे आत्मा अजर-अमर है वैसे काशी भी अविनाशी है।
News & Image Source : Twitter (@AHindinews)