किआ इंडिया ने आज यानी 14 दिसंबर को अपनी पॉपुलर SUV सॉनेट का फेसलिफ्ट भारत सहित ग्लोबल मार्केट में अनवील कर दिया है। नई किआ सॉनेट फेसलिफ्ट में नए बूमरैंग हेडलैंप क्लस्टर के साथ एल सेव पैटर्न में डीआरएल मिलेंगे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 2024 में भारतीय बाजार में इसे लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इस गाड़ी के लुक को अपडेट किया है। साथ ही इसमें नए सेफ्टी फीचर के तौर पर एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस तकनीक (ADAS) को जोड़ा गया है। गाड़ी के पावरट्रेन में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।
मीडिया की माने तो, कंपनी ने किआ सॉनेट फेसलिफ्ट के लुक को अपडेट किया है। इसमें नया फ्रंट बंपर, नए हेडलैंप, नए लैंप सिग्नेचर और नई फॉगलैंप हाउसिंग दी गई है। लेटेस्ट कार में क्रोम बिट्स और बॉडी क्लैडिंग, प्लास्टिक व्हील कैप और अलॉय व्हील का डिजाइन भी बदला हुआ है। साथ ही पीछे LED लाइट बार से जुड़ी नई रैपअराउंड टेललैंप, ड्यूल-टोन ब्लैक और सिल्वर फिनिश के साथ मोटा रियर बंपर भी दिया है। गाड़ी में अलॉय व्हील्स भी जोड़े गए हैं। कंपनी किआ सॉनेट फेसलिफ्ट के पावरट्रेन में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया है। मौजूदा मॉडल की तरह ही सॉनेट फेसलिफ्ट SUV को 3 इंजनों के विकल्प में लाया गया है। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, 1.0-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर, डीजल इंजन का विकल्प है। पेट्रोल इंजन को 5-स्पीड मैनुअल, जबकि टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन को 6-स्पीड iMT गियरबाॅक्स से जोड़ा गया है। टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन में क्रमशः 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक और 6-स्पीड ऑटोमैटिक का विकल्प है।
किआ सॉनेट फेसलिफ्ट में 5-सीटर केबिन है। इसमें नया स्विचगियर, नया डैशबोर्ड लेआउट, सेल्टोस जैसी स्क्रीन, नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और अपहोल्स्ट्री के लिए नए शेड्स हैं। इसके अलावा इसमें क्लाइमेट कंट्रोल है। नई किआ सॉनेट फेसलिफ्ट की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



