किआ EV9 इलेक्ट्रिक SUV भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

0
15
Image Source: Social Media

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, किआ मोटर्स ने अपनी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक SUV EV9 को आज (3 अक्टूबर) भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसे 6-सीटर लेआउट के साथ केवल GT-लाइन ट्रिम में पेश किया है।दावा किया गया है यह सिंगल चार्ज में 445 किलोमीटर की ARAI-प्रमाणित रेंज प्रदान करेगी। यह 5 एक्सटीरियर रंगों- स्नो व्हाइट पर्ल, ओशन ब्लू, पेबल ग्रे, पैंथेरा मेटल और ऑरोरा ब्लैक पर्ल और 2 ड्यूल-टोन इंटीरियर थीम- व्हाइट और ब्लैक और ब्राउन और ब्लैक में उपलब्ध होगी।
Kia EV9 में कंपनी ने कई बेहतरीन फीचर्स को दिया है। इसमें इलेक्ट्रिक एडजस्‍ट टिल्‍ट और टेलीस्‍कोपिक स्‍टेयरिंग व्‍हील दिया गया है। जिसके साथ मेमोरी फंक्‍शन को दिया गया है। साथ ही ड्राइविंग के लिए कई मोड्स और टैरेन मोड्स को भी दिया गया है। एसयूवी में 18वे ड्राइवर पावर सीट के साथ मेमोरी फंक्‍शन, 12वे फ्रंट पैसेंजर पावर सीट, सेकेंड रो कैप्‍टन सीट्स, मसाज सीट्स, पहली और दूसरी रो में वेंटिलेटिड और हीटेड सीट्स, 50:50 स्प्लिट रियर सीट, स्‍मार्ट पावर्ड टेलगेट, इलेक्‍ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक के साथ ऑटो होल्‍ड, वायरलैस एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्‍ले, पावर्ड चाइल्‍ड सेफ्टी लॉक, थ्री जोन फुली ऑटोमैटिक एसी, हेड-अप डिस्‍प्‍ले, वायरलैस चार्जर, छह टाइप सी यूएसबी पोर्ट, 52 लीटर फ्रंट स्‍पेस, डिजिटल की, ओटीए अपडेट, 12.3 इंच डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, पांच इंच एचडी एचवीएसी कंट्रोल, 12.3 इंच नेविगेशन टचस्‍क्रीन, डिजिटल आईआरवीएम, मेरिडियन के प्रीमियम साउंड सिस्‍टम के साथ 14 स्‍पीकर्स, 10 एयरबैग, एबीएस, ईएससी, डीबीसी, एमसीबी, बीएएस, वीएसएम, ऑल व्‍हील डिस्‍क ब्रेक, एंबिएंट लाइट्स, ड्यूल सनरूफ, अलॉय पैडल्‍स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
बैटरी और मोटर
कंपनी की ओर से Kia EV9 में 99.8 kWh की क्षमता की बैटरी को दिया गया है। जिससे 350 KW चार्जर से 10 से 80 फीसदी चार्ज करने में 24 मिनट का समय लगता है। इसमें लगी मोटर से एसयूवी को 384.23 पीएस की पावर और 700 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। 0-100 किलोमीटर स्‍पीड से चलाने में इसे सिर्फ 5.3 सेकेंड का समय लगता है। एआरएआई-एमआईडीसी के मुताबिक इसे सिंगल चार्ज में 561 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।
कितनी लंबी-चौड़ी
Kia EV9 की लंबाई 5015 एमएम रखी गई है। इसकी चौड़ाई 1980 एमएम, ऊंचाई 1780 एमएम और व्‍हीलबेस 3100 एमएम है। इसकी ग्राउंड क्लियरेंस 198 एमएम है।
कितने रंगों का विकल्‍प
कंपनी इसे Snow White Pearl, Pantera Metal, Pebble Grey, Ocean Blue और Aurora Black Pearl जैसे रंगों के विकल्‍प के साथ ऑफर कर रही है। इंटीरियर में सिर्फ Brown & Black रंग का विकल्‍प दिया गया है।
कितनी है कीमत
Kia की ओर से EV9 को सीबीयू के तौर पर लाया गया है। ऐसे में इसके GTL-AWD वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 12990000 रुपये (Kia EV9 Price) रखी गई है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here