किम जोंग की मौजूदगी में नॉर्थ कोरिया ने किया लंबी दूरी की क्रूज मिसाइलों का परीक्षण

0
200

उत्तर कोरिया ने लगातार मिसाइल परीक्षण करके कोरियाई प्रायद्वीप पर तनाव बढ़ा दिया है। मीडिया सूत्रों से प्राप्त हुई खबर के आधार पर, गुरुवार को एक बार फिर उत्तर कोरिया ने लंबी दूरी की क्रूज मिसाइलों का परीक्षण किया है। किम जोंग उन की निगरानी में उत्तर कोरिया सैन्य क्षमताओं में लगातार विस्तार कर रहा है। उत्तर कोरिया की ओर से विगत दिनों दागीं गई मिसाइलों के चलते कोरियाई प्रायद्वीप में काफी तनाव बढ़ गया है। इसी हफ्ते उत्तर कोरिया ने एक ऐसी मिसाइल दागी जो जापान के ऊपर से गुजरते हुए प्रशांत महासागर में जाकर गिरी।

मीडिया सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार, किम जोंग उन दक्षिण कोरिया और अमेरिका को लगातार चुनौती दे रहे हैं। बुधवार को भी उत्तर कोरिया ने दो क्रूज मिसाइलों का परीक्षण किया है। क्या अब किम जोंग उन न्यक्लियर टेस्ट की तैयारी में हैं। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने एक बार फिर लंबी दूरी की रणनीतिक क्रूज मिसाइलों का परीक्षण किया। यह उत्तेजक हथियारों के परीक्षणों की श्रृंखला में नया कदम था, जिसने कोरियाई प्रायद्वीप पर तनाव बढ़ा दिया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर कोरियाई मिसाइलों के जवाब में अपनी मिसाइलें दागने के बाद अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने इस हफ्ते जापान को साथ लेकर विशेष सैनिक अभ्यास भी शुरू कर दिया। अमेरिका ने अपना विमानवाही पोत कोरियाई प्रायद्वीप से लगे जल क्षेत्र में तैनात कर दिया है।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here