किरीट सोमैया पर 2 बार हमलों के बाद CISF को सतर्क रहने का आदेश

0
97

मुंबई पुलिस ने बीजेपी नेता किरीट सोमैया पर पिछले सप्ताह हुए हमले के सिलसिले में शहर के पूर्व मेयर विश्वनाथ महादेश्वर सहित शिवसेना के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। बीजेपी नेता किरीट सोमैया पर हुए हमले को लेकर महाराष्ट्र की सियासत गरमाई है। बीजेपी और उद्धव सरकार के बीच इस मुद्दे पर जुबानी जंग जारी है। इस बीच सोमैया पर दो बार हमलों के बाद CISF मुख्यालय गंभीर हो गया है। जेड सिक्योरिटी वाले व्यक्ति पर दो बार हमला होना चिंता का विषय है।

सूत्रों के अनुसार CISF कमांडर ने मुंबई पुलिस कमिश्नर से इस विषय में चर्चा करते हुए बोला कि, आगे से किरीट सोमैया की सुरक्षा में लगे जवानों को हर घटना में सतर्क रहने का आदेश दिया गया है। मुंबई पुलिस ने किरीट सोमैया की कार पर पिछले सप्ताह हुए हमले के सिलसिले में शहर के पूर्व मेयर विश्वनाथ महादेश्वर सहित शिवसेना के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here