आज मंगलवार को हिंदू संगठन कुतुब मीनार पर इसका नाम बदलने की मांग को लेकर प्रदर्शन के लिए पहुंचा। कुतुब मीनार परिसर में हनुमाल चालीसा का पाठ करने जा रहे हिंदु संगठन के कई नेताओं को दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया और बसों के जरिये स्थानीय थाने में ले जाया गया। यह संगठन आज कुतुब मीनार परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ करने वाला था, जिसके तहत पुलिस ने पहले ही उन्हें रोकने के लिए चारों ओर बैरिकेड लगा दिए थे। यह प्रदर्शनकारी मांग कर रहे थे कि कुतुब मीनार का नाम बदलकर ‘विष्णु स्तंभ’ किया जाये। इन प्रदर्शनकारियों ने तमाम बैनर और पोस्टर लेकर नारेबाजी करते हुए माँग की कि इसे कुतुब मीनार नहीं, विष्णु स्तंभ कहा जाये। मीडिया सूत्रों द्वारा, कुछ दिन पहले ही खबर मिली थी कि कुतुब मीनार के अंदर से गणेश जी की मूर्ति मिली है। कई बार हिन्दू संगठन इस बात को कह चुके हैं कि कुतुब मीनार को कुतुबुद्दीन ने नहीं बल्कि सम्राट विक्रमादित्य ने इसका निर्माण कराया था। हिन्दू संगठनों द्वारा कुतुब मीनार के नाम बदलने की माँग को लेकर दिल्ली के कुतुब मीनार के बाहर काफी भीड जमा हुई। यहाँ हनुमान चालीसा का पाठ करने को लेकर कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया है और कुतुब मीनार की सुरक्षा भी बढा दी गई है।