उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण की वोटिंग में अब महज कुछ दिन ही शेष रह गए हैं। चुनाव प्रचार अभियान गुरुवार की शाम समाप्त होने वाला है। इससे पहले बुधवार को यूपी के चुनावी मै इसको लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। मीडिया सूत्रों के अनुसार, इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर में प्रचार करेंगे। सीएम योगी 11.30 बजे कुशीनगर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 12:40 बजे देवरिया, 1:50 बजे गोरखपुर के सहजनवा और दोपहर 2:50 बजे गोरखपुर के बांसगांव में जनसभा को संबोधित करेंगे।
बता दें कि, शाम को 5:15 बजे सीएम योगी गोरखपुर में टाउन हाल चौक से विजय चौक तक रोड शो करेंगे। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को कुशीनगर, गाजीपुर, चन्दौली व वाराणसी के प्रवास पर रहेंगे। केन्द्रीय मंत्री बीएल वर्मा मीरजापुर और केन्द्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर देवरिया के सलेमपुर में जनसम्पर्क करेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें