मध्य प्रदेश की श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क में दिसंबर महीने में चीता उत्सव मनाया जाएगा। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 6 दिवसीय चीता उत्सव से पहले कूनो नेशनल पार्क के बाड़े में रह रहे चीतों को खुले जंगल में आजाद भी किया जाएगा। माना जा रहा है कि कूनो नेशनल पार्क में इस दौरान चीता सफारी भी शुरू हो सकती है। आयोजन को लेकर कूनो नेशनल पार्क में टेंट सिटी तैयार की जा रही है।
बता दें, कूनो नेशनल पार्क में 17 से 23 दिसंबर को चीता उत्सव मनाया जाएगा। चीता उत्सव को लेकर कूनो नेशनल पार्क में देश-दुनिया से पर्यावरण और वन्यजीत विशेषकों को आमंत्रित किया गया है। आयोजन में आमजन भी बुकिंग करा सकते हैं। 17 से 23 दिसंबर के 6 दिवसीय आयोजन को लेकर 50 लग्जरी टेंट सिटी तैयार की जा रही है, जिसमें पर्यटक रुकेंगे। इसमें पैरासिलिंग, हॉट एयर बैलून, फ्री फ्लाइटस, पैराग्लाइडिंग, साइलेंट डीजे, साइट की सुविधा रहेगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें