मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, औरैया जिले में एक अनोखी शादी देखने को मिली जहां एक 31 साल की लड़की ने भगवान श्री कृष्ण के साथ सात फेरे लिए। इस शादी का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें पूरे रीति रिवाज के साथ लड़की ने श्री कृष्ण के साथ शादी की। पंडित ने मंत्र पढ़े, सभी रिश्तेदारों को शादी की दावत दी गई और सुबह जैसे दुल्हन विदा होती है ठीक उसी तरह परिजनों ने लड़की की विदाई भी की। ये अनोखी शादी पूरे जनपद में चर्चा का विषय बनी हुई है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, भगवान श्री कृष्ण की सबसे बड़ी भक्त मीरा के बारे में तो हम सब जानते हैं। ठीक इसी तरह बिधूना कस्बे की रक्षा सोलंकी भी श्रीकृष्ण में इतनी लीन हो गई कि उसने अपना सब कुछ उनके चरणों में न्योछावर कर दिया है। रक्षा सोलंकी बिधूना के कवि रणजीत सिंह सोलंकी की बेटी है। कान्हा की भक्ति में लीन होकर रक्षा भी मीरा की तरह श्री कृष्ण से प्रेम करने लगी। रक्षा श्री कृष्ण को अपना आराध्य मानती है। जिसके बाद उसने कृष्ण की भक्ति में ही लीन रहने का संकल्प लिया है और उनकी मूर्ति से विवाह कर लिया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें