मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ओडिशा के केंदुझार में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अमित कहते है कि, क्योंझर के पास बहुत सारा खनिज है, यहां के खनिज से देश भर की समृद्धि बढ़ती है, लेकिन क्योंझर को कुछ नहीं मिलता था। मोदी जी ने डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड की रचना की और 85 हजार करोड़ रुपया आदिवासी क्षेत्र के विकास के लिए दिया। नवीन बाबू ने 25 वर्षों में ओडिशा को पीछे छोड़ दिया। ओडिशा के 25 लाख लोगों के पास आज भी घर नहीं है, यहां के करीब 26 लाख घरों में पीने का पानी नहीं हैं। आज भाजपा सरकार बना दो, दो साल में हर व्यक्ति को घर और पीने का पानी देने का काम भाजपा करेगी।
उन्होंने यहां आगे कहा कि, ये विधानसभा का चुनाव ओडिशा के गौरव का चुनाव है। ओडिशा पर कोई तमिल शासन कर सकता है क्या? कोई तमिल बाबू ओडिशा चला सकता है क्या? मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, भाजपा की सरकार बना दो, ओडिशा का ही युवा मुख्यमंत्री, ओड़िया बोलने वाला मुख्यमंत्री यहां पर शासन करेगा। मोदी जी, आपको पांच किलो अनाज भेज रहे हैं, लेकिन नवीन बाबू कहते हैं कि ये पांच किलो चावल हम भेज रहे हैं। अरे, नवीन बाबू आप चावल नहीं भेज रहे हो, इसके ऊपर जो झोला होता है, वो सिर्फ नवीन बाबू देते हैं। ये चावल वाली सरकार नहीं, झोले वाली सरकार है। ओडिशा समृद्ध राज्य है, लेकिन ओडिशा की जनता गरीब है। अब समय आ गया है, ओडिशा भी समृद्ध होगा और मेरे आदिवासी भाई-बहन भी समृद्ध होंगे। आप लोगों ने नवीन बाबू को 25 साल का समय दिया, आप मोदी जी को सिर्फ 5 साल दे दीजिए, हम ओडिशा को भारत का नंबर-1 राज्य बनाएंगे।
News source: @BJP4India
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें