मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह आज पुणे में गृह मंत्रालय की पश्चिमी क्षेत्रीय परिषद की 27वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे। सम्मेलन में महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा राज्यों के मुख्यमंत्री, वरिष्ठ मंत्री, केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली तथा दमण और दीव के, प्रशासक और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भाग लेंगे।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जनता सहकारी बैंक के प्लैटिनम जुबली वर्ष के समापन समारोह में शामिल होंगे और जनपद पुणे में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के दूसरे चरण के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी वितरित करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश के 10 लाख लाभार्थियों को इस योजना की पहली किस्त भी दी जाएगी। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें