मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में आज से भारतीय जनता पार्टी के सांसदों और विधायाकों के तीन दिन के प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया। गृहमंत्री ने मंत्रियों और विधायकों को गलत बयानबाजी से बचने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि गलतियां होती हैं लेकिन इस बात का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए कि इनकी पुर्नावृत्ति न हो। इस कार्यक्रम में राज्य सरकार के सभी मंत्री, विधायक और लोकसभा तथा राज्यसभा सांसद हिस्सा ले रहे हैं।
कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी हिस्सा लिया। इससे पहले पंचमढ़ी के छावनी क्षेत्र में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी०डी० शर्मा, केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार, डॉ. एल मुरुगन, दुर्गादास उइके और सावित्री ठाकुर सहित अनेक नेताओं ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण में हिस्सा लिया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in