केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज एनडीडीबी फाउंडेशन फॉर न्यूट्रिशन के सीएसआर कॉन्क्लेव का उद्घाटन करेंगे

0
60
Amit Shah
Image Source : @AmitShah

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सहकार से समृद्धि’ के दूरदर्शी विजन और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के सशक्त नेतृत्व में सहकारिता आंदोलन को जनकल्याण और सामाजिक विकास से जोड़ने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण पहल के तहत, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 6 जनवरी 2026 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में एनडीडीबी फाउंडेशन फॉर न्यूट्रिशन द्वारा आयोजित सीएसआर कॉन्क्लेव – “पोषण सुरक्षा एवं कुपोषण उन्मूलन में कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व की भूमिका” का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी तथा पंचायती राज), माननीय केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी (महिला एवं बाल विकास), राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर (सहकारिता), माननीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल (सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन), राज्य मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल (मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी तथा पंचायती राज), राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन (मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी तथा अल्पसंख्यक कार्य), डॉ. आशीष कुमार भूटानी, सचिव, सहकारिता मंत्रालय, भारत सरकार, नरेश पाल गंगवार, सचिव, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, भारत सरकार, अनिल मलिक, सचिव, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार, डॉ. मीनेश शाह, अध्यक्ष, एनडीडीबी तथा अन्य विशिष्ट अतिथि भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। कॉन्क्लेव के दौरान माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री सेल–भिलाई इस्पात संयंत्र, छत्तीसगढ़ के सीएसआर के अंतर्गत गिफ्टमिल्क कार्यक्रम के तृतीय चरण का शुभारंभ करेंगे, जिसके तहत भिलाई इस्पात संयंत्र के खनन क्षेत्रों में स्थित सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत लगभग 4,000 बच्चों को लाभ मिलेगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विटामिन A एवं D से फोर्टिफाइड फ्लेवर्ड दूध की आपूर्ति एनडीडीबी द्वारा प्रबंधित छत्तीसगढ़ दुग्ध महासंघ के माध्यम से की जाएगी।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इसके अतिरिक्त, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आईडीबीआई बैंक की सीएसआर पहल के अंतर्गत शिशु संजीवनी कार्यक्रम का भी शुभारंभ करेंगे। यह कार्यक्रम महाराष्ट्र के नागपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित आंगनवाड़ी केंद्रों में अध्ययनरत लगभग 3,000 बच्चों को पोषण सहायता प्रदान करेगा। शिशु संजीवनी एनडीडीबी द्वारा विकसित एक ऊर्जा-सघन, अर्ध-ठोस, रेडी-टू-ईट फोर्टिफाइड पोषण पूरक है, जिसका निर्माण महाराष्ट्र के भंडारा जिले में स्थित भंडारा मिल्क यूनियन द्वारा किया जाएगा। यह राष्ट्रीय कॉन्क्लेव भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र की कंपनियों/पीएसयू के अध्यक्षों एवं सीईओ, डेयरी सहकारी संस्थाओं, प्रतिष्ठित अनुसंधान संस्थानों के वैज्ञानिकों तथा लाभार्थी संस्थानों (विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों) के प्रतिनिधियों को एक साझा मंच प्रदान करेगा। कॉन्क्लेव का उद्देश्य बच्चों में कुपोषण से निपटने हेतु सहयोगात्मक, नवोन्मेषी एवं सतत रणनीतियों पर विचार-विमर्श करना है। उद्घाटन सत्र के पश्चात, दो विषयों ‘पोषण एवं स्वास्थ्य: सार्वजनिक हस्तक्षेपों के माध्यम से कुपोषण उन्मूलन’ तथा ‘पोषण सुरक्षा के लिए कॉर्पोरेट–सहकारिता सहभागिता’ पर तकनीकी सत्रों का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में देशभर से लगभग 1,200 प्रतिभागियों के सम्मिलित होने की संभावना है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा खबरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here