केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हैदराबाद में 75 आरआर IPS परिवीक्षार्थियों की दीक्षांत परेड को किया संबोधित

0
60

केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज हैदराबाद दौरे पर है। इस दौरान उन्‍होंने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) प्रोबेशनर्स के 75वें बैच की पासिंग आउट परेड में शामिल हुए और एसवीपीएनपीए, हैदराबाद में 75 आरआर आईपीएस परिवीक्षार्थियों की ‘दीक्षांत परेड’ को संबोधित किया। मीडिया की माने तो, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने IPS प्रोबेशनर्स के 75वें बैच की पासिंग आउट परेड को संबोधित कर कहा, “आज यहाँ से दीक्षित हो रहा 75 RR बैच का बहुत महत्त्व है क्योंकि जब देश आजादी की शताब्दी मनायेगा तब आप लोग पुलिस व्यवस्था में 25 साल की सेवा के बाद नेतृत्व कर रहे होंगे और देश की आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी आपके हाथों में होगी। आप लोगों की ये जिम्मेदारी है कि इस इतिहास को आगे लेकर जाएं। इस बैच के 175 प्रशिक्षु अधिकारियों में 34 महिला अधिकारी भी इसका हिस्सा बनी हैं जो अब तक का सबसे बड़ा महिला भागीदारी का उदाहरण है।

सूत्रों से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, अपने संबोधन में उन्‍होंने आगे कहा कि, “1850 के आसपास तैयार किए गए तीन कानून…सीआरपीसी, आईपीसी और साक्ष्य अधिनियम, सरकार ने इसमें कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं।” ये तीन कानून और तीन नए कानून भारतीय संसद में रखे गए हैं। गृह मंत्रालय की संसदीय समिति इस पर विचार कर रही है। कुछ समय में ये कानून पारित हो जाएंगे और इन कानूनों के आधार पर हमारे देश की नई आपराधिक न्याय प्रणाली शुरू होगी। “

Image source: social media

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here