भोपाल: आगामी लोकसभा चुनाव के पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 25 फरवरी को मध्यप्रदेश के एकदिवसीय प्रवास पर रहेंगे। ऐसे में आज भारतीय जनता पार्टी के मध्यप्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगामी 25 तारीख को भोपाल प्रवास के दौरान के कार्यक्रमों की तैयारियों का आज जायजा लिया। सूत्रों की माने तो, भोपाल में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री के प्रदेश प्रवास की तैयारियों को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यालय, भोपाल में लोकसभा चुनाव प्रभारी व सह-प्रभारी के साथ बैठक कर चर्चा की और प्रदेश अध्यक्ष, लोकसभा सह चुनाव प्रभारी एवं स्थानीय विधायक, महापौर, जिलाध्यक्ष, प्रकोष्ठ, विभाग एवं प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर योजना रचना बनाई और सफल आयोजन के लिए आवश्यक चर्चा की।
मिली जानकारी के मुताबिक, 25 फरवरी को अमित शाह ग्वालियर, खजुराहो और भोपाल के दौरे पर रहेंगे। वे सुबह ग्वालियर-चंबल क्लस्टर के चारों लोकसभा क्षेत्र ग्वालियर, मुरैना, भिंड और गुना की प्रबंध समिति की बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दोपहर को खजुराहो में आम सभा को संबोधित करेंगे, इसमें 2293 बूथों की 11 सदस्यीय समितियों के 25223 कार्यकर्ता शामिल होंगे। फिर अमित शाह लोकसभा के बूथ समिति सम्मेलन में शामिल होंगे। इसके बाद अमित शाह शाम को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रबुद्धजन सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, भोपाल में वे तीन लाभार्थी परिवारों से संपर्क करेंगे।
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी के 25 फरवरी को प्रदेश प्रवास की तैयारियों को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यालय, भोपाल में लोकसभा चुनाव प्रभारी @bjpdrmahendra व सह-प्रभारी श्री @upadhyaysbjp के साथ बैठक कर चर्चा की।
इस दौरान प्रदेश पदाधिकारी व नेतागण उपस्थित रहे। pic.twitter.com/VXG6g6tbll
— VD Sharma (@vdsharmabjp) February 23, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें