मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज नई दिल्ली में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से विकसित ‘भारतपोल’ पोर्टल का शुभारंभ करेंगे। यह पोर्टल इंटरपोल के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय सहायता के सभी अनुरोधों के मामलों में कार्रवाई को सरल बनाएगा। इसमें इंटरपोल की ओर से जारी रेड और अन्य रंगों के कोड वाले नोटिस से संबंधित मामले शामिल हैं।
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि आज का दिन इस मायने में ऐतिहासिक है क्योंकि आज केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की ओर से विकसित भारतपोल पोर्टल का शुभारंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे सभी के लिए सुरक्षित भारत के निर्माण के मोदी सरकार के सपने को साकार करने के लिए भारतीय जांच एजेंसियों की वैश्विक पहुंच बढ़ेगी और उनको नई धार मिलेगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in