केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज विजयवाड़ा में एनडीआरएफ के 20वें स्‍थापना दिवस समारोह में भाग लिया

0
13
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज विजयवाड़ा में एनडीआरएफ के 20वें स्‍थापना दिवस समारोह में भाग लिया
Image Source : @AmitShah

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आंध्र प्रदेश में केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज विजयवाड़ा में राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल -एनडीआरएफ के 20वें स्‍थापना दिवस समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर गृह मंत्री ने कृष्‍णा विले में कोंडापाउलुरू में राष्‍ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्‍थान -एनआईडीएम के दक्षिणी परिसर का भी उद्घाटन किया। उन्‍होंने वर्चुअल रूप से विजयवाड़ा में एनडीआरएफ की दसवीं बटालियन, बिहार के सुपोल में एनडीआरएफ के क्षेत्रीय मोचन केंद्र, तिरूपति में क्षेत्रीय अपराध विज्ञान प्रयोगशाला के भवन का भी उद्घाटन किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वर्चुअल रूप से गोरखपुर में एनडीआरएफ के क्षेत्रीय मोचन केंद्र का भी शिलान्‍यास किया।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने राज्‍य में राष्‍ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्‍थान के दक्षिणी परिसर की स्‍थापना के लिए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को धन्‍यवाद दिया। मुख्‍यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने राज्‍य में चक्रवात के दौरान एनडीआरएफ की त्‍वरित कार्रवाई की सराहना की। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार आंध्र प्रदेश को विकास के लिए हर घर सहायता देगी। इस संदर्भ में उन्‍होंने विशाखापत्‍तनम इस्‍पात संयंत्र के पुनरूत्‍थान के लिए 11 हजार 400 करोड़ आवंटित करने के मंत्रिमंडल के निर्णय का उल्‍लेख किया।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here