केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज नई दिल्ली में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था पर समीक्षा बैठक की करेंगे अध्यक्षता

0
211
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज नई दिल्ली में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था पर समीक्षा बैठक की करेंगे अध्यक्षता

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज नई दिल्ली में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था पर समीक्षा  बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में अन्य वरिष्ठ अधिकारियों सहित जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, गृह सचिव गोविंद मोहन और खुफिया ब्यूरो तथा रॉ जैसी एजेंसियों के प्रमुख भी भाग लेंगे।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली गृह मंत्रालय में होने वाली इस बैठक में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा-व्यवस्था को और ज्यादा दुरुस्त करना पर चर्चा होगी। हाल ही के दिनों में जम्मू रीजन में सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़ में कुछ आतंकियों को मार गिराया था। बैठक में जम्मू में भी एंटी टेरर ऑपरेशन को और ज्यादा धारदार बनाए जाने को लेकर भी चर्चा होगी। सूत्रों ने बताया कि समीक्षा बैठक दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में सोमवार को हुए आतंकी हमले के एक दिन बाद होगी, जिसमें पूर्व सैनिक मंजूर अहमद वागे की मौत हो गई थी और उनकी पत्नी और भतीजी घायल हो गई थीं। 19 दिसंबर 2024 को पिछली समीक्षा बैठक के दौरान शाह ने सभी सुरक्षा एजेंसियों को जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को खत्म करने के लिए समन्वित तरीके से काम करना जारी रखने का निर्देश दिया था। सरकार का कहना है कि आतंकवादी घटनाओं, घुसपैठ और आतंकवादी संगठनों में युवाओं की भर्ती में उल्लेखनीय गिरावट आई है। पिछले साल विभिन्न जिलों में कई हमलों को अंजाम देने वाले आतंकवादियों का पता लगाने और उनका खात्मा करने के लिए सुरक्षाबलों ने पिछले हफ्ते जम्मू-कश्मीर में बड़े पैमाने पर नियंत्रण रेखा के साथ पहाड़ी इलाकों और जंगली इलाकों  में बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चलाए थे। रियासी, डोडा, किश्तवाड़, कठुआ, जम्मू और राजौरी जैसे इलाकों में पिछले कुछ सालों में आतंकवादी एक्टिविटी बढ़ी हैं। जम्मू कश्मीर की सुरक्षा को लेकर गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाली ये इस साल की यह पहली बड़ी बैठक होगी। इस बैठक में घाटी में सुरक्षा व्यवस्था की रणनीति पर भी मंथन किया जाएगा और महत्वपूर्ण फैसले भी लिए जा सकते हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here