मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वर्ष 1975 में आपातकाल लगाने के लिए कांग्रेस की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य देश की सुरक्षा नहीं बल्कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सत्ता को बचाना था। नई दिल्ली में आपातकाल के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यह बात कही।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया कि वे इस बात को याद रखें कि देश के लोकतंत्र के लिए लाखों लोगों ने अपने जीवन, करियर और परिवारों का बलिदान दिया था। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि देश ने यह लड़ाई इसलिए जीती क्योंकि लोग तानाशाही को कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आपातकाल पर पुस्तक लिखी है और इसका विमोचन आज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक आपातकाल के दौरान और उसके बाद संघर्ष तथा विकास पर आधारित है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें