मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह आज राजस्थान आ रहे हैं। शाह राजधानी जयपुर के पास स्थित दादिया गांव में ‘सहकार एवं रोजगार उत्सव’ में शामिल होंगे। यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण करने के साथ ही आठ हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति-पत्र भी बांटेंगे। शाह के दौरे को देखते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने बुधवार को दादिया गांव पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान सीएस सुधाश पंत भी मौजूद रहे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को देखते हुए प्रदेश बीजेपी प्रभारी राधामोहनदास अग्रवाल भी जयपुर पहुंच चुके हैं।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दादिया गांव में सुबह साढ़े दस बजे पहुंचेंगे। वहां वे अन्न भंडारण योजना के तहत निर्मित 24 गोदामों और श्री अन्न के प्रोत्साहन के लिए संचालित 64 मिलेट्स आउटलेट्स का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 1400 लाभार्थियों को 12 करोड़ का ऋण और दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों को 2346 माइक्रो एटीएम का वितरण करेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें