मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बेंगलुरु से ग्वालियर के बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान सेवाओं का उद्घाटन किया।
मीडिया की माने तो, इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा ”भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए हमें भारत की आर्थिक ताकत के साथ-साथ उसकी आध्यात्मिक ताकत में भी आगे बढ़ने की जरूरत है… एक तरफ जहां देश की आईटी राजधानी को ग्वालियर से जोड़ा जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ दूसरी ओर, ग्वालियर को देश की राजनीतिक राजधानी दिल्ली से जोड़ा जा रहा है, जिसे अयोध्या से जोड़ा जा रहा है। देश के इन शक्तिशाली शहरों को जोड़ना एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा संभव बनाया गया है, जिसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं। मेरे दिल की गहराई।”
बता दें कि एयर इंडिया एक्सप्रेस नई हवाई सेवा की शुरुआत कर रहा है। हवाई सेवा के शुरु होने से ग्वालियर के लोग अयोध्या तक का सफर आसानी से तय कर पाएंगे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया की यह उड़ान बेंगलुरु से ग्वालियर, ग्वालियर से दिल्ली और दिल्ली से अयोध्या के बीच संचालित होगी। बताया जा रहा है, कि यह सेवा अयोध्या में होने वाले भगवान श्रीराम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को ध्यान में रखकर शुरू की जा रही है। कई शहरों से अयोध्या जाने के लिए सेवाएं भी शुरू की गई हैं। आज ग्वालियर से भी अयोध्या जाने के लिए हवाई सेवा शुरू हो गई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें