मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को कोलकाता और अयोध्या के बीच पहली एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान का बोर्डिंग पास मिला। मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, “उत्तर प्रदेश का विकास नई ऊंचाइयों को छू रहा है। अगर हम उत्तर प्रदेश की आबादी को देखें, तो अमेरिका की लगभग 70% आबादी उत्तर प्रदेश में है। यूरोप की आधी आबादी उत्तर प्रदेश में है।”
#WATCH | Delhi: Union Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia receives the boarding pass of the first Air India Express flight between Kolkata and Ayodhya. pic.twitter.com/ZaHpnEWaQF
— ANI (@ANI) January 17, 2024
बता दें कि, कल केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बेंगलुरु से ग्वालियर के बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान सेवाओं का उद्घाटन किया था। एयर इंडिया एक्सप्रेस नई हवाई सेवा की शुरुआत कर रहा है। हवाई सेवा के शुरु होने से ग्वालियर के लोग अयोध्या तक का सफर आसानी से तय कर पाएंगे। एयर इंडिया की यह उड़ान बेंगलुरु से ग्वालियर, ग्वालियर से दिल्ली और दिल्ली से अयोध्या के बीच संचालित होगी। बताया जा रहा है, कि यह सेवा अयोध्या में होने वाले भगवान श्रीराम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को ध्यान में रखकर शुरू की जा रही है। कई शहरों से अयोध्या जाने के लिए सेवाएं भी शुरू की गई हैं। कल ग्वालियर से भी अयोध्या जाने के लिए हवाई सेवा शुरू हो गई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें