मप्र : आगामी चुनाव से पहले जनता के आशीर्वाद के लिए भाजपा द्वारा पूरे प्रदेश जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है। इन यात्राओं के द्वारा भारतीय जनता पार्टी 230 विधानसभा सीट में से 210 विधानसभा सीट को कवर करेगी। ये यात्राएं 10 हजार किलोमीटर से अधिक का सफर तय करेंगी। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इन यात्राओं में सोमवार को केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पार्टी के वरिष्ठ नेता व महाराष्ट्र के सह प्रभारी जयभान सिंह पवैया शामिल होंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उज्जैन संभाग की यात्रा को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, महाराष्ट्र के सह प्रभारी जयभान सिंह पवैया और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया संबाेधित करेंगे। जबकि इंदौर संभाग की यात्रा में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय शामिल होंगे। महाकौशल क्षेत्र की यात्रा को केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा विभिन्न स्थानों पर संबोधित करेंगे। विंध्य की यात्रा को नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह के साथ केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की अगुवाई में निकाली जाएगी। वहीं ग्वालियर-चंबल संभाग की यात्रा को केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार, मध्य प्रदेश शासन के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा संबोधित करेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें